Worship to God ईश्वर वंदना
ईश वंदना
पितु मातु सहायक स्वामी सखा,
तुम ही एक नाथ हमारे हो।
जिनके कछु और आधार नहीं,
तिनके के
तुम ही रखवारे हो।
प्रतिपाल करो सिगरे जग को,
अतिशय करुणा और धारे हो।
भुलि हैं हम ही तुमको तुम तो,
हमरी सुधि नहीं विसारे
हो।
उपकारन को कछु अंत
नहीं,
छिन-छिन जो विस्तारे हो।
महाराज
महा महिमा तुम्हरी,
समुझे बिरले बुध वारे हो।
शुभशांत निकेतन
प्रेम निधि,
मन-मंदिर के
उजियारे हो।
जीवन के तुम जीवन हो,
इन प्राणन के तुम प्यारे हो।
तुम तो प्रभु भाई प्रताप हरि,
किहि के अब और सहारे
हो।
Comments
Post a Comment