नवम विश्व हिंदी सम्मेलन by Avinash Ranjan Gupta


नवम विश्व हिंदी सम्मेलन 
नौवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन 22 सितम्बर से 24 सितम्बर 2012 तकदक्षिण अफ्रीका के शहर जोहानसबर्ग में हुआ। इस सम्मेलन में 22 देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें लगभग 300 भारतीय शामिल हुए। सम्मेलन में तीन दिन चले मंथन के बाद कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए और विरोध के बाद एक संशोधन भी किया गया।
सम्मेलन में पारित किये गए प्रस्ताव थे-
1.     हिंदी के बढ़ते हुए वैश्‍वीकरण के मूल में गांधी जी की भाषा दृष्टि का महत्त्‍वपूर्ण स्‍थान है।
2.     महात्‍मा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय भी विश्‍व हिंदी सम्‍मेलनों में पारित संकल्‍पों का ही परिणाम है। यह विश्‍वविद्यालय हिंदी के प्रचार-प्रसार और उपयुक्‍त आधुनिक शिक्षण उपकरण विकसित करने में सराहनीय कार्य कर रहा है।
3.     सम्‍मेलन केंद्रीय हिंदी संस्‍थान की भी सराहना करता है कि वह उपयुक्‍त पाठ्यक्रम और कक्षाओं का संचालन करके विदेशियों और देश के गैर हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों के बीच हिंदी का प्रचार-प्रसार कर रहा है।

Comments

Popular Posts