सप्तम विश्व हिंदी सम्मेलन BY AVINASH RANJAN GUPTA
सप्तम विश्व
हिंदी सम्मेलन
सातवें विश्व हिंदी
सम्मेलन इक्कीसवीं सदी में आयोजित यह पहला
विश्व हिंदी सम्मेलन था। सम्मेलन का आयोजन सूरीनाम की
राजधानी पारामारिबो में 5
जून से 9 जून 2003 हुआ।
सम्मेलन के आयोजक थे श्री जानकीप्रसाद सिंह और इसका केंद्रीय विषय था - विश्व हिंदी
: नई शताब्दी की चुनौतियाँ। सम्मेलन में भारत से 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
यह भी एक संयोग ही था कि कुछ दशक पहले इसी दिन सूरीनामी नदी के तट पर भारतवंशियों
ने पहला कदम रखा था।
सम्मेलन में पारित किये गए प्रस्ताव
थे-
- विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी पीठ की स्थापना हो।
- हिंदी के प्रचार हेतु वेबसाइट की स्थापना और सूचना
प्रौद्योगिकी का प्रयोग हो।
- हिंदी विद्वानों की विश्व-निर्देशिका का प्रकाशन किया
जाए।
- विश्व हिंदी दिवस का आयोजन हो।
- कैरेबियन हिंदी परिषद की स्थापना हो।
- दक्षिण भारत के विश्व विद्यालयों में हिंदी विभाग की
स्थापना हो।
- हिंदी पाठ्यक्रम में विदेशी हिंदी लेखकों की रचनाओं को
शामिल किया जाए।
- सूरीनाम में हिंदी शिक्षण की व्यवस्था की जाए।
Comments
Post a Comment