पंचम विश्व हिंदी सम्मेलन By Avinash Ranjan Gupta
पंचम विश्व
हिंदी सम्मेलन
पाँचवें
विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन त्रिनिदाद एवं टोबेगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजक
संस्था त्रिनीदाद की हिंदी निधि द्वारा 4
अप्रैल से 8 अप्रैल 1996 को हुआ। श्री चंका
सीताराम सम्मेलन के प्रमुख संयोजक थे। सम्मेलन का केंद्रीय विषय था- प्रवासी भारतीय और
हिंदी, हिंदी भाषा और साहित्य का विकास, कैरेबियाई द्वीपों में हिंदी की स्थिति एवं कंप्यूटर युग में हिंदी की
उपादेयता। सम्मेलन में भारत से 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। सम्मेलन
में अन्य देशों के 257 प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे।
सम्मेलन में पारित किये गए प्रस्ताव
थे-
- विश्व व्यापी भारतवंशी समाज हिंदी को अपनी संपर्क भाषा
के रूप में स्थापित करेगा।
- मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय की स्थापना के लिए
भारत में एक अंतर्-सरकारी समिति बनाई जाए।
- जिन देशों में अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में हैं, उनकी सरकारें अपने-अपने देशों में हिंदी के अध्ययन-अध्यापन की
व्यवस्था करें।
Comments
Post a Comment