द्वितीय विश्व हिंदी सम्मेलन By Avinash Ranjan Gupta


द्वितीय विश्व हिंदी सम्मेलन 
दूसरे विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन मॉरीशस की की राजधानी पोर्ट लुई में 28 अगस्त से 30 अगस्त 1976 को हुआ। इस सम्मेलन के आयोजक राष्ट्रीय आयोजन समिति के अध्यक्ष, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ॰ श्री शिवसागर रामगुलाम थे। । भारत के अतिरिक्त सम्मेलन में 17 देशों के 181 प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
सम्मेलन में पारित किये गए प्रस्ताव थे-
  1. विश्व में हिंदी की गतिविधियों का समन्वयन हेतु मॉरीशस में एक विश्व हिंदी केंद्र की स्थापना की जाए।
  2. आध्यात्म की महान शक्तिसे पूरी मानव जाति को अवगत करने के उद्देश्य से एक अंतर्राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका का प्रकाशन किया जाए।
  3. हिंदी को संयुक्‍त राष्ट्र संघ में एक आधिकारिक भाषा के रूप में स्थान दिलाने हेतु एक समयबद्ध कार्यक्रम बनाया जाए।


Comments

Popular Posts