हिन्दी पखवाड़ा पर एक रिपोर्ट By Avinash Ranjan Gupta
आप अविनाश
रंजन गुप्ता हैं। आपके विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया
गया। इस आयोजन का प्रतिवेदन तैयार कीजिए।
हिंदी-पखवाड़ा का
आयोजन
दिनांक- 29 सितंबर, 2019
दिनांक 14 सितंबर, 2019 से दिनांक 28 सितंबर, 2019 तक विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
हिंदी दिवस के दिन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के निदेशक को आमंत्रित किया गया था।
उन्होने हिंदी भाषा की सरलता और व्यापकता पर विस्तार से हमारा मार्गदर्शन किया।
हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं
जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, समाचार वाचन प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारे लेखन
प्रतियोगिता, आशुभाषण
प्रतियोगिता, निबंध लेखन
प्रतियोगिता और सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों
ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हिंदी दिवस के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं
में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य महोदय ने पुरस्कृत किया और
कविता वाचन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतिवेदक
अविनाश रंजन गुप्ता
Comments
Post a Comment