राजपत्र Gazette क्या होता है? द्वारा अविनाश रंजन गुप्ता

 

राजपत्र Gazette

राजपत्र क्या होता है?

भारतीय गजट या राजपत्र देश के प्रशासनिक कार्यों का एक आधिकारिक और कानूनी समाचार पत्र है, जो नए कानूनों, फरमानों, विनियमों, संधियों, कानूनी नोटिसों, आदेशों के लागू होने, अधिकार प्रदान करने,  नियुक्तियाँ करने, राजपत्रित अधिकारियों की छुट्टी और तबादले, नाम परिवर्तन, कंपनी पंजीकरण और अपंजीकरण, वित्तीय विवरण, भूमि बहाली नोटिस, शराब लाइसेंस, परिवहन परमिट और अदालती फैसलों के पाठ को प्रकाशित करता है।

भारतीय गजट का प्रकाशन

भारत के कुल 17 शहरों में भारत सरकार मुद्रणालय (Govt. of India Press) में भारतीय गजट का प्रकाशन होता है।

भारतीय गजट में प्रकाशन की विधि

भारतीय गजट चार भागों में प्रकाशित होता है और प्रत्येक भाग के कई अनुभाग होते हैं । जब कोई वस्तु भारतीय गजट में प्रकाशन के लिए भेजी जा रही हो तो इस विषय में स्पष्ट अनुदेश दिया जाता है कि वह सामग्री गजट के किस भाग और किस अनुभाग में प्रकाशित की जाएगी।

भारतीय गजट का प्रारूप

भारतीय गजट चार भागों में प्रकाशित होता है । अलग-अलग भागों में अलग-अलग ढंग की सामग्री प्रकाशित होती है।

भाग -1

अनुभाग – 4 (1, 2, 3, 4)

सामग्री

प्रकाशन - नई दिल्ली

1. भारत सरकार के मंत्रालयों (रक्षा मंत्रालय को छोड़कर) द्वारा जारी किए गए संस्तावों तथा असांविधिक (non-statutory)आदेशों के संबंध में अधिसूचनाएँ।

2. भारत सरकार के मंत्रालयों (रक्षा मंत्रालय को छोड़कर) द्वारा जारी की गई सरकारी अफसरों की नियुक्तियों, पदोन्नतियों आदि के संबंध में अधिसूचनाएँ।

3 रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए संस्तावों तथा असांविधिक आदेशों के संबंध में अधिसूचनाएँ ।

4. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई सरकारी अफसरों की नियुक्तियों, पदोन्नतियों आदि के संबंध में अधिसूचनाएँ ।

भाग -2

अनुभाग - 4

सामग्री

प्रकाशन - नई दिल्ली

1. अधिनियम, अध्यादेश और विनियम ।

2. विधेयक, विधेयकों पर प्रवर समितियों की रिपोर्ट

3. सामान्य सांविधिक (Statutory) नियम, आदेश और अधिसूचनाएँ जो रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त अन्य मंत्रालयों की ओर से जारी की गई हों।

4. रक्षा मत्रालय द्वारा जारी किए गए सामान्य सांविधिक (Statutory) नियम, आदेश और अधिसूचनाएँ।

भाग -3

अनुभाग - 4

सामग्री -

प्रकाशन – शिमला से

1. सर्वोच्च न्यायालय, महालेखा-परीक्षक, संघीय लोक-सेवा आयोग, रेलवे प्रशासन, उच्च न्यायालयों, तथा भारत सरकार के संलग्न तथा अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा जारी की गई अधिसूचनाएँ।

2. कलकत्ता के पेटेंट कार्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचनाएँ और सूचनाएँ।

3. चीफ कमिश्नरों के प्राधिकार से जारी की गई अधिसूचनाएँ।

4. विविध अधिसूचनाएँ, जिनमें वैधानिक निकायों द्वारा जारी किए गए आदेश, अधिसूचनाएँ, विज्ञापन और सूचनाएँ सम्मिलित हैं।

भाग -4

अनुभाग - 1

सामग्री

प्रकाशन – शिमला से

गैर सरकारी व्यक्तियों तथा गैर सरकारी निकायों के विज्ञापन तथा सूचनाएँ प्रकाशित होती हैं।  

गजट से जुड़े विशेष द्रष्टव्य

गजटों में प्रकाशित होने वाली प्रत्येक सामग्री के लिए सह सचिव या उससे उच्चतर अधिकारी की स्वीकृति आवश्यक है  इसलिए इनके आलेख्यों पर सह सचिव या उससे उच्चतर अफसर के हस्ताक्षर होने चाहिए।

  - राजपत्र e-Gazette

www.egazzete.nic.in    - राजपत्र की आधिकारिक वेबसाइट है।

राज्य स्तर के राजपत्र

भारत में राज्य स्तरीय भी राजपत्र प्रकाशित होते हैं।

राजपत्रित अधिकारी कौन होता है?

एक अधिकारी या लोक सेवक, जिसे संबंधित राज्य के राज्यपाल की मुहर के तहत या राष्ट्रीय स्तर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है और उनका नाम  भारतीय राजपत्र या राज्य सरकार के राजपत्र में सूचीबद्ध होता है उसे ही राजपत्रित अधिकारी कहा जाता है।

 

Comments