विदाई गीत Vidai Geet, valedictory Song
विदाई गीत
विदाई दे
रहे हैं तुमको,
हमें भूल न
जाना रे,
भूल न
जाना।
हुई गलतियों
को,
अपने चित्त
न लगाना रे,
चित्त न
लगाना।
चले तुम
करके सूना,
विद्या के
भवनों को,
विद्या के
भवनों को।
पर हमारे
दिल को सूना,
करके न जाना
रे,
करके न जाना।
तुम सदा
फूलो फलो,
हम ये सदा मनाते
हैं,
ये सदा
मनाते हैं।
ज्ञान के
दीपक तुम,
जग में जला
देना रे,
जग में जला
देना।
छोड़कर तुम
अपनी भूमि,
जब भी दूर
जाओगे,
जब भी दूर
जाओगे।
विदाई की
सजल आँखें,
भूल न जाना
रे,
भूल न जाना ।
विदाई दे
रहे हैं तुमको,
हमें भूल न
जाना रे,
भूल न
जाना।
हुई गलतियों
को,
अपने चित्त
न लगाना रे,
चित्त न
लगाना।
अविनाश रंजन गुप्ता
Comments
Post a Comment