Rajsthan Ki Rajat Boonden – Anupam Mishra राजस्थान की रजत बूँदें — अनुपम मिश्र पाठ की पृष्ठभूमि

 

पाठ की पृष्ठभूमि

राजस्थान में जल का महत्त्व बहुत अधिक है इसके भौगोलिक कारण यह है कि इसका आधे से अधिक भू-भाग शुष्क एवं अर्धशुष्क है। राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है और भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.43% प्रतिशत भाग धारण करता है लेकिन भारत के कुल जल का केवल 1% प्रतिशत जल ही यहाँ उपलब्ध है। इस वजह से यहाँ पानी बहुत कीमती है। पानी के संरक्षण और जल आपूर्ति के उद्देश्यों को मद्देनजर रखते हुए जयपुर में वाटर इंस्टीट्यूट (Water Institute) की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त बीकानेर में हाइड्रोलोजी एंड वाटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई। इस पाठ में वर्षों पुरानी कुईं बनाने की तकनीक का ज़िक्र किया गया है जो आज भी राजस्थान के चुरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर आदि क्षेत्रों मीठे जल के संरक्षण का बुनियादी रूप है। 

Comments