Baal Kavita on मातृहीन

मातृहीन
मेरी माता ! मेरी माता !
कहाँ गई तू मेरी माता ?
आँखों के न सूखते आँसू ।
तेरे बिन है रहा न जाता ।।
थका खोज, कुछ पता न पाता ।
बहुत-बहुत हूँ मैं घबड़ाता ॥
कैसे छोड़ गई तू अपने ?
प्यारे शिशु को रोता गाता ।।
मैं था लाल खिलौना तेरा।
छोटा-सा मृग छौना तेरा ॥
अब तू पास नहीं है तो माँ !
सूना है सिंहासन मेरा ।
किसके बल पर अब अकड़ूँ मैं ।
किसकी उँगली अब पकड़ूँ में।
और सबेरे उठ कर किसके।
पैरों पर धर शीश पड़ूँ मैं॥
जड़ से जीवन का तरु टूटा ।
सारा हँसना गाना छूटा ।।
लूटा तेरा प्राण काल ने।
क्योंकि भाग्य था मेरा फूटा ।।
किसके ढिग हाँ ! जाऊँ अब मैं ?
माँ, कह किसे बुलाऊ अब मै ?
नहीं बाताता है कोई भी।
तुझको कैसे पाऊँ अब मैं ?
सेवा तेरी कर न सका मैं ।
पीड़ा तेरी हर न सका मैं ॥
कैसे तुझको पा सकता हूँ?
जब तेरे संग मर न सका मैं ॥
 हाँ जो मेरी मातृ मही है।
जिसमें तू ने शान्ति लही है।
सेवा कर उसकी सकता हूँ।
आशा बाकी एक यही है ।


Comments