ये ज़िंदगी है यारों Ye Zindagi Hai Yaron
ये ज़िंदगी है यारों
कभी तानों में
कटेगी,
कभी तारीफों में;
ये ज़िंदगी है
यारों,
पल पल घटेगी !
पाने को कुछ नहीं,
ले जाने को कुछ नहीं;
फिर भी क्यों चिंता
करते हो !
इससे सिर्फ खूबसूरती
घटेगी,
ये ज़िंदगी है यारों पल
पल घटेगी !!
ज़िन्दगी में सारा
झगड़ा ही...
ख़्वाहिशों का है
!!
ना तो किसी को गम
चाहिए,
ना ही किसी को कम
चाहिए !!
खटखटाते रहिए
दरवाजा...,
एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही,
आहटें आती रहनी चाहिए
!!
उड़ जाएँगे एक दिन
...,
तस्वीर से रंगों
की तरह!
हम वक्त की टहनी
पर...,
बेठे हैं परिंदों
की तरह !!
ना राज़ है... "ज़िन्दगी",
ना नाराज़ है..
"ज़िन्दगी";
बस जो है, वो आज है, ज़िन्दगी!
जीवन की किताबों
पर,
बेशक नया कवर
चढ़ाइये;
पर...बिखरे पन्नों
को,
पहले प्यार से
चिपकाइये !!!
संकलित
Comments
Post a Comment