जीवन में ये ज़रूरी हैं This is necessary for life A Poem
जीवन में ये ज़रूरी हैं
पैर की मोच
और
छोटी सोच ,
हमें आगे
बढ़ने नहीं
देती ।
टूटी कलम
और
औरों से
जलन ,
खुद का
भाग्य
लिखने नहीं
देती ।
काम का
आलस
और
पैसों का
लालच ,
हमें महान
बनने नहीं
देता ।
दुनिया में
सब चीज़
मिल जाती
है,......
केवल अपनी
गलती
नहीं मिलती..
" जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में........।
लोग उतनें
ही ,
अकेले होते
जा रहे
हैं......।।।
इस दुनिया
के
लोग
भी कितने
Comments
Post a Comment