सच्चाई The Truth
सच्चाई
ग़लती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है‼
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है,
जिसे मीठा पसंद है।
नाराज न होना कभी,
यह सोचकर कि…
काम मेरा_
और_
नाम किसी का_
हो रहा है..?
घी और रुई सदियों से,
जलते चले आ रहे हैं…,
और
लोग कहते हैं…,
दीया जल रहा है।
किसी ने हमसे पूछा कि
तुम हर-रोज सुबह "गुड मॉर्निंग"
करके सबको याद करते हो,
तो क्या
वो भी तुम्हे याद करते हैं...?
हमने कहाः
मुझे रिश्ता निभाना है
मुकाबला नहीं करना..
हम सबके "दिलों" में रहना चाहते हैं,
"दिमाग" में नहीं।
"दुनिया
के रेन बसेरे में..
पता नहीं कितने दिन रहना है"
"जीत
लो सब के दिलों को...
बस यही जीवन का गहना है"..!!
कम रिश्ते बनाइए
मगर ....
उन्हें दिल से निभाइए....!
Comments
Post a Comment