मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए Mitti Ke Shahjaadon Ko Louh Pari Chahie

मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए,
देखने सुनने में मदभरी चाहिए,
घर बाहर के कामों में खरी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए
एक ही पल में वो बचपने को छोड़ के,
हर ज़रूरत का ख्याल हर एक का रखे,
वक्त पड़े तो माँ, बहन, देवी भी हो सके,
उम्र में हो छोटी पर 'समझभरी' चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए
घर के कोने-कोने को संभाल कर रखे,
बाहर के कामों में भी वो कमाल कर सके,
मुसीबतों में हो सके तो ढाल बन सके,
हर एक चुनौतियों में वो खरी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए
फाइव स्टार जैसा खाना बना सके,
घर का इंटीरियर भी चुटकियों में सजा सके,
उसपर ये भी है कि वो पैसे बचा सके,
चाँदनी में धूप सुनहरी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए
लुक्स में हो स्मार्ट ऐजुकेशन भी हाई हो,
नौकरी करे और मोटी कमाई हो,
घर में आकर काम में जुटी-सी बाई हो,
उस पर मुस्कुराती हर घड़ी चाहिए,
मिट्टी के शहज़ादों को लौह परी चाहिए.
संकलित

Comments