हँसते हुए चेहरे Hansate Hue Chehare By Avinash Ranjan Gupta


हँसते हुए चेहरे
     हम सभी अपने जीवन में कभी-न-कभी ऐसे शख्श से ज़रूर मिलते हैं जिसके व्यक्तित्व की अमिट छाप हमारे दिल में सदा के लिए बस जाती है। मैंने भी एक ऐसे ही हँसमुख चेहरे वाले व्यक्तित्व को करीब से देखा है। वे सदा चिंतामुक्त, तनावरहित और ज़िंदादिली से जीवन बिताते थे। उनके साथ समय बिताना मुझे बहुत अच्छा लगता था या यूँ कहिए कि उनसे मेरे संबंध काफी प्रगाढ़ हो गए थे। धीरे-धीरे मैंने यह महसूस किया कि उनके परिवार में परिवार के सदस्यों को लेकर अनेक समस्याएँ हैं, दूसरी वित्तीय (Financial) संकट भी उनके जीवन में गहराती जा रही है, फिर भी वे शिरीष के फूल की तरह मस्ता बने रहते हैं। तब मैं यह जान पाया-  

हँसते हुए चेहरों का अर्थ ये नहीं कि इनके जीवन में दुखों की गैर हाजरी है,
बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों को सँभालने की क्षमता है।


Comments