पके हुए फल और इंसान की पहचान By Avinash Ranjan Gupta
पके हुए फल और इंसान की पहचान
पके हुए फल की
तीन पहचान होती है..
एक तो वह
नर्म हो जाता है,
दूसरा वह
मीठा हो जाता है,
तीसरा उसका
रंग बदल जाता है.
इसी तरह से
परिपक्व (Matured)
व्यक्ति की भी
तीन पहचान होती है.!
पहली उसमें
नम्रता होती है,
दूसरे उसकी
वाणी मे मिठास होती है,
तीसरे उसके
चेहरे पर
आत्मविश्वास
का रंग होता है..✍
अब आप अपनी
पहचान कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment