सारे काम ज़रूरी हैं Saare Kaam Zaroori Hain By Avinash Ranjan Gupta
सारे काम ज़रूरी हैं
शरीर के सम्पूर्ण विकास के लिए जिस प्रकार सभी पोषक
तत्त्वों का होना ज़रूरी है वैसे ही जीवन को इंद्रधनुषी बनाने के लिए सारे काम
ज़रूरी हैं। आप सभी कामों को आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता देना शुरू कीजिए, देखिएगा, आपको आपकी दुनिया
और भी खूबसूरत लगने लगेगी। कुछ लोग अक्सर यह कहते हैं कि मैं फलाना काम में फँस
गया था इसलिए नहीं कर पाया, इसके लिए बहुत समय है, फिर कभी करते हैं, अच्छा मैं सोचता हूँ, वगैरह-वगैरह। यह तो वही बात हो गई कि आप गाड़ी तो चला रहे हैं मगर पेट्रोल
भरने का समय आपके पास नहीं है। इसका परिणाम हम सबको पता है। याद रखिए समय कभी भी
ज़्यादा नहीं होता और बीता समय वापस नहीं आता आपको जो भी करना है इसी जन्म में ही
करना है। दूसरे जन्म का इंतज़ार न करें क्योंकि कुछ धर्म ऐसे भी हैं जिनमें
पुनर्जन्म नहीं होता।
Comments
Post a Comment