पूछ लीजिए Pooch Lijie By Avinash Ranjan Gupta
पूछ लीजिए
जापान की एक विश्वप्रसिद्ध कार कंपनी है जिसका नाम है, ‘टोयोटा’। इस कंपनी का मानना है कि Do not assume, verify. अर्थात् मानिए मत, जाँच कर लीजिए। हम भी अपने आपको
बहुत कुछ मानने पर मज़बूर कर देते हैं, जैसे- मेरे साथ अच्छा
हो ही नहीं सकता, मेरी किस्मत ही खराब है, मैं गलत परिवार में पैदा हो गया, कितनों का तो यह
भी मानना है कि वे गलत देश में ही पैदा हो गए हैं। आपको अपने अनुमानित सोच से बाहर
आने की ज़रूरत है। आप समाज में उन लोगों की तरफ मुँह कीजिए जो आपके जैसे ही हैं पर
पद-प्रतिष्ठा में आपसे कई गुना आगे हैं पर हम कभी-कभी अपनी कमियों को सांत्वना
देते हुए उन लोगों की तरफ देखते हैं जो हमसे भी बुरी स्थिति में हैं। आपको यहाँ यह
जान लेना चाहिए कि एक तीरंदाज़ निशाना लगाते वक्त लक्ष्य से थोड़ा ऊपर निशाना लगाता
है क्योंकि बीच में गुरुत्वाकर्षण शक्ति काम करती हैं, छात्र
भी सीमित अंकों की परीक्षा के लिए पूरे पाठ्यक्रम की तैयारी करते हैं, वैसे ही आपको भी अपने लक्ष्य के लिए पूरी तैयारी करनी ही पड़ेगी और ये
आपको मन-मस्तिष्क से पूछ लेना चाहिए।
Comments
Post a Comment