हमेशा प्रेरित कैसे रहे? Hamesha PreritKaise Rahe By Avinash Ranjan Gupta
हमेशा प्रेरित कैसे रहे?
हममें से अधिकतर लोगों में यह सहज गुण पाया जाता है कि जब
हमें अच्छे से समझाया जाता है तो बात हमारे दिलो-दीमाग में अच्छे-से बैठ जाती है
पर हमारी दिक्कत भी यह है कि कुछ दिनों के बाद हम फिर वैसे ही हो जाते हैं जैसे कि
पहले थे। हम तो बस यही चाहते हैं कि हमेशा प्रेरित कैसे रहे? तो भई, इसका सीधा-सा
उपाय है कि हमें अपनी संगत बदलनी होगी। आपको उन लोगों का सान्निध्य चाहिए जो शिखर
पर हैं। दूसरा, आपको प्रतिदिन स्वयं ही अपने अंदर ऊर्जा भरने
की ज़रूरत है। आपको प्रतिदिन प्रेरक प्रसंग याद करने और पुस्तकें पढ़ने की आवश्यकता
है। आपको उनलोगों के संपर्क से दूर रहने की ज़रूरत है जो घर,
गाड़ी और दुकान के आगे नींबू-मिर्च टाँगते फिरते हैं। याद कीजिए, क्या आपने कभी किसी मर्सीडीज, जैगुआर, फेरारी, रोल्स रोयस, चार्टेड
प्लेन में ये सब ड्रामा देखा है। सच तो यह है कि आपकी जैसी संगत होगी वैसी ही आपकी
पंगत होगी और वैसी ही आपकी रंगत होगी।
Comments
Post a Comment