ध्यान से सुनो Dhyaan Se Suno By Avinash Ranjan Gupta


ध्यान से सुनो
शिक्षक पहली बार एक नई विद्यालय के कक्षा में प्रवेश करते हैं। दरवाजे के बाहर ही उन्हें यह अनुभव हो जाता है कि 98% कक्षाओं की तरह यहाँ के बच्चे भी बातचीत करते हैं। कक्षा में प्रवेश करते ही उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखना शुरू किया, चूँकि वे उस विद्यालय और कक्षा के लिए नए थे सभी बच्चे शांत हो गए थे। बच्चों में कौतूहल था कि वे आखिर क्या लिख रहे हैं?
“मेरे प्रिय विद्यार्थियों,
अगर आप कक्षा के दौरान बातें करते हैं तो आपमें से अधिकतर उन्हीं बातों को दोहराने का काम करते हैं जो आपको पहले से ही पता होता है मगर आप कक्षा में आए शिक्षक को ध्यान से सुनेंगे तो आप निश्चय ही कुछ नई आर रोचक बातें जान पाएँगे, जिससे सचमुच आपके ज्ञान की वृद्धि होगी।”

Comments