कबीर के दोहे Kabeer Ke Dohe Class X B 1 Mark Question Answers
1 Mark Questions
1.
कबीर ने मनुष्य को कैसी वाणी बोलने की सलाह दी है ?
2.
मृग वन-वन क्या खोजता फिरता है ?
3.
कबीर निंदक को कहाँ रखने का परामर्श देते हैं?
4.
कबीर पंडित किसे मानते हैं?
5.
निंदक की तुलना साबुन और पानी से की गई है?
6.
राम वियोगी की क्या दशा होती है?
7.
“जब मैं था..” दोहे में ‘मैं’ किसका प्रतीक है?
8.
कबीर और संसार में क्या अंतर है?
9.
‘मुराड़ा’ शब्द का क्या अर्थ है?
1 Mark Answers
1.
कबीर
ने मनुष्य
को अहंकार
रहित वाणी
बोलने की
सलाह दी
है।
2.
मृग वन-वन कस्तूरी ढूँढता है ।
3.
कबीर
निंदक को
आँगन में
कुटिया बनाकर
अपने पास
रखने के
लिए कहते
हैं।
4.
कबीर ‘पी’ अर्थात् ‘प्रेम’ का एक अक्षर पढ़ने वाले को पंडित मानते है।
5.
निंदक
की तुलना
साबुन और
पानी से
की गई
है।
6.
राम वियोगी या तो जीवित नहीं रहता या पागल हो जाता है।
7.
“जब मैं
था..” दोहे में ‘मैं’ ‘अहंकार’
का प्रतीक
है।
8.
कबीर और संसार में ज्ञानी और अज्ञानी का अंतर है।
9.
‘मुराड़ा’ शब्द
का अर्थ ‘जलती हुई
लकड़ी’ है।
Comments
Post a Comment