कारक-संबंधी अशुद्धियाँ


कारक-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) हमने यह काम करना है।
(2) मैंने राम को पूछा।
(3) सब से नमस्ते।
(4) जनता के अंदर असंतोष फैल गया।
(5) नौकर का कमीज।
(6) मैंने नहीं जाना।
(7) मेरे नए पते से चिट्ठियाँ भेजना। 


उत्तर
(1) हमने यह काम करना है। (हमें)
(2) मैंने राम को पूछा। (से)
(3) सब से नमस्ते। (को)
(4) जनता के अंदर असंतोष फैल गया। (में)
(5) नौकर का कमीज। (की)
(6) मैंने नहीं जाना। (मुझे)
(7) मेरे नए पते से चिट्ठियाँ भेजना। (पर)

Comments