सर्वनाम-संबंधी अशुद्धियाँ

सर्वनाम-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) मेरे से मत पूछो।
(2) मेरे को यह बात पसंद नहीं।
(3) तेरे को अब जाना चाहिए।
(4) मैंने नहीं जाना।
(5) आप आपका काम करो।
(6) जो सोवेगा वह खोवेगा।
(7) आप जाकर ले लो।
(8) वह सब भले लोग हैं।
(9) आँख में कौन पड़ गया?




उत्तर
(1) मेरे से मत पूछो। (मुझ से)
(2) मेरे को यह बात पसंद नहीं। (मुझे)
(3) तेरे को अब जाना चाहिए। (तुझे)
(4) मैंने नहीं जाना। (मुझे)
(5) आप आपका काम करो। (अपना)
(6) जो सोवेगा वह खोवेगा। (सो)
(7) आप जाकर ले लो। (तुम)
(8) वह सब भले लोग हैं। (वे)
(9) आँख में कौन पड़ गया ?(क्या)

Comments