पदक्रम-संबंधी अशुद्धियाँ


पदक्रम-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) छात्रों ने मुख्य अतिथि को एक फूलों की माला पहनाई।
(2) भीड़ में चार पटना के व्यक्ति भी थे।
(3) कई बैंक के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
(4) आप जाएँगे क्या
(5यहाँ शुद्ध गाय का दूध मिलता है।
(6) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।



उत्तर
(1) छात्रों ने मुख्य अतिथि को एक फूलों की माला पहनाई। (फूलों की एक माला)
(2) भीड़ में चार पटना के व्यक्ति भी थे। (पटना के चार व्यक्ति)
(3) कई बैंक के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। (बैंक के कई कर्मचारियों)
(4) आप जाएँगे क्या ? (क्या आप जाएँगे?)
(5यहाँ शुद्ध गाय का दूध मिलता है। (गाय का शुद्ध)
(6) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।  (फल काटकर)

Comments