वचन-संबंधी अशुद्धियाँ
वचन-संबंधी अशुद्धियाँ
(1) सबों ने यह राय दी।
(2) उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं।
(3) मेरे आँसू से रूमाल भीग गया।
(4) ऐसी एकाध बातें सुनकर दुख होता है।
(5) हमारे सामानों का ख्याल रखिएगा।
(6) वे विविध विषय से परिचित हैं।
(7) इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं है।
(2) उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं।
(3) मेरे आँसू से रूमाल भीग गया।
(4) ऐसी एकाध बातें सुनकर दुख होता है।
(5) हमारे सामानों का ख्याल रखिएगा।
(6) वे विविध विषय से परिचित हैं।
(7) इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं है।
उत्तर
(1) सबों ने यह राय दी। (सब)
(2) उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं। (विद्याएँ)
(3) मेरे आँसू से रूमाल भीग गया। (आँसुओं)
(4) ऐसी एकाध बातें सुनकर दुख होता है। (बात)
(5) हमारे सामानों का ख्याल रखिएगा। (सामान)
(6) वे विविध विषय से परिचित हैं। (विषयों)
(7) इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं है। (पुस्तक)
(2) उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं। (विद्याएँ)
(3) मेरे आँसू से रूमाल भीग गया। (आँसुओं)
(4) ऐसी एकाध बातें सुनकर दुख होता है। (बात)
(5) हमारे सामानों का ख्याल रखिएगा। (सामान)
(6) वे विविध विषय से परिचित हैं। (विषयों)
(7) इस विषय पर एक भी अच्छी पुस्तकें नहीं है। (पुस्तक)
Comments
Post a Comment