Prashn 1
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक—दो पंक्तियों में दीजिए-
1 - काठगोदाम के पास भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई थी?
2 - उँगली ठीक न होने की स्थिति में ख्यूक्रिन का नुकसान क्यों होता?
3 - कुत्ता क्यों किकिया रहा था?
4 - बाज़ार के चौराहे पर खामोशी क्यों थी?
5 - जनरल साहब के बावर्ची ने कुत्ते के बारे में क्या बताया?
1. उत्तर- काठ गोदाम के पास भीड़ इकटठी हो गई थी क्योंकि ख्यूक्रिन नाम के एक सुनार को कुत्ते ने काट लिया था और उसने चिल्ला-चिल्लाकर भीड़ इकटठी कर ली थी।
2. उत्तर- उँगली ठीक न होने की स्थिति में ख्यूक्रिन का नुकसान होता क्योंकि वह सुनार था और गहने नहीं बना पाता।
3. उत्तर- ख्यूक्रिन ने कुत्ते की एक टाँग पकड़ ली थी और उसे वह घसीट रहा था इसलिए कुत्ता किकिया रहा था।
4. उत्तर- बाज़ार के चौराहे पर खामोशी थी क्योंकि उस समय तक बाज़ार की दुकानें तो खुल चुकी थीं, पर खरीददार नहीं थे, दूसरी तरफ़ इंस्पेक्टर ओचुमेलॉव तथा एक सिपाही येल्दीरीन का बाज़ार से गुजरना भी खामोशी का कारण था।
5. उत्तर- जनरल साहब के बावर्ची ने कुत्ते के बारे में बताया कि यह कुत्ता जनरल साहब के भाई का है।
Comments
Post a Comment