Bhasha Karya

भाषाअध्ययन
1. उदाहरण के अनुसार निम्नलिखित वाक्यों में कारक चिह्नों को पहचानकर रेखांकित कीजिए और उनके नाम रिक्त स्थानों में लिखिए; जैसे -
(क) माँ ने भोजन परोसा। कर्ता
(ख) मैं किसी के लिए मुसीबत नहीं हूँ। ...............................
(ग) मैंने एक घर वाले को बेघर कर दिया। ...............................
(घ) कबूतर परेशानी में इधरउधर फड़फड़ा रहे थे। ..............................
(ङ) दरिया पर जाओ तो उसे सलाम किया करो। ..............................
2. नीचे दिए गए शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए -
चींटी, घोड़ा, आवाज़, बिल, फ़ौज, रोटी, बिंदु, दीवार, टुकड़ा।
3. ध्यान दीजिए नुक्ता लगाने से शब्द के अर्थ में परिवर्तन हो जाता है। पाठ मेंदफाशब्द का प्रयोग हुआ है जिसका अर्थ होता है - बार (गणना संबंधी), कानून संबंधी। यदि इस शब्द में नुक्ता लगा दिया जाए तो शब्द बनेगादफ़ाजिसका अर्थ होता है - दूर करना, हटाना। यहाँ नीचे कुछ नुक्तायुक्त और नुक्तारहित शब्द दिए जा रहे हैं उन्हें ध्यान से देखिए और अर्थगत अंतर को समझिए।
सजा सज़ा नाज नाज़
जरा ज़रा तेज तेज़
निम्नलिखित वाक्यों में उचित शब्द भरकर वाक्य पूरे कीजिए -
(क) आजकल ............................... बहुत खराब है। (जमाना/ज़माना)
(ख) पूरे कमरे को ............................... दो। (सजा/सज़ा)
(ग) ............................... चीनी तो देना। (जरा/ज़रा)
(घ) माँ दही ............................... भूल गई। (जमाना/ज़माना)
(ङ) दोषी को ............................... दी गई। (सजा/सज़ा)
(च) महात्मा के चेहरे पर ............................... था। (तेज/तेज़)






1.
माँ ने भोजन परोसा?  
कर्ता कारक 
मैं किसी के लिए मुसीबत नहीं हूँ।  
संप्रदानकरक 
मैंने एक घरवाले को बेघर कर दिया।  
संबंधकारक   
कबूतर परेशानी में इधर-उधर फड़फड़ा रहे थे।
अधिकरण कारक
दरिया पर जाओ तो उसे सलाम किया करो। 
अधिकरण कारक 
2.
    एकवचन 
बहुवचन  
चींटी 
चींटियाँ  
घोड़ा 
घोड़े  
आवाज 
आवाज़ें  
बिल 
बिलों  
फौज 
फौजें  
रोटी 
रोटियाँ  
बिंदु 
बिन्दुओं  
दीवार 
दीवारें  
टुकड़ा 
टुकड़े  
3.
(क)आजकल ज़माना बहुत खराब है।(जमाना/ज़माना)

(ख) पूरे कमरे को सजा दो। (सजा/सज़ा)

(ग) जरा चीनी तो देना। (जरा/ज़रा)

(घ) माँ दही जमाना भूल गई। (जमाना/ज़माना)

(ङ) दोषी को सज़ा दी गई। (सजा/सज़ा)

(च) महात्मा के चेहरे पर तेज था। (तेज/तेज़)






Comments