Prashn 1
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक—दो पंक्तियों में दीजिए-
1- रामन् भावुक प्रकृति प्रेमी के अलावा और क्या थे?
2- समुद्र को देखकर रामन् के मन में कौन—सी दो जिज्ञासाएँ उठीं?
3- रामन् के पिता ने उनमें किन विषयों की सशक्त नींव डाली?
4- वाघयंत्रों की ध्वनियों के अध्ययन के द्वारा रामन् क्या करना चाहते थे?
5- सरकारी नौकरी छोड़ने के पीछे रामन् की क्या भावना थी?
6- ‘रामन् प्रभाव’ की खोज के पीछे कौन—सा सवाल हिलोरें ले रहा था?
7- प्रकाश तरंगों के बारे में आइंस्टाइन ने क्या बताया?
8- रामन् की खोज ने किन अध्ययनों को सहज बनाया?
1. रामन् भावुक प्रकृति प्रेमी के अलावा और एक जिज्ञासु वैज्ञानिक भी थे ।
2. समुद्र को देखकर रामन् के मन में जिज्ञासाएँ उठीं कि आखिर समुद्र का रंग नीला ही क्यों होता है? कुछ और क्यों नहीं?
3. रामन् के पिता ने उनमें भौतिकी और गणित विषय की सशक्त नींव डाली ।
4. वाघयंत्रों की ध्वनियों के अध्ययन के द्वारा रामन् इनके पीछे छिपे वैज्ञानिक रहस्यों की परतें खोलना चाहते थे ।
5. सरकारी नौकरी छोड़ने के पीछे रामन् की वैज्ञानिक अध्ययन और शोधकार्य करने की भावना थी ।
6. ‘रामन् प्रभाव’ की खोज के पीछे समुद्र के नीले रंग की वजह का सवाल हिलोरें ले रहा था ।
7. प्रकाश तरंगों के बारे में आइंस्टाइन ने बताया कि प्रकाश अति सूक्ष्म कणों की तीव्र धारा के समान है जिसे उन्होंने ‘फोटॅान’ नाम दिया था।
8. रामन् की खोज ने पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं की आंतरिक संरचना के अध्ययन को सहज बनाया।
Comments
Post a Comment