Prashn 1
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक—दो पंक्तियों में दीजिए-
1 - आज धर्म के नाम पर क्या—क्या हो रहा है?
2 - धर्म के व्यापार को रोकने के लिए क्या उघोग होने चाहिए?
3 - लेखक के अनुसार स्वाधीनता आंदोलन का कौन सा दिन सबसे बुरा था?
4 - साधारण से साधारण आदमी तक के दिल में क्या बात अच्छी तरह घर कर बैठी है?
5 - धर्म के स्पष्ट चिह्न क्या हैं?
1. आज धर्म के नाम पर आतंकवादी दहशत फैलाते हैं, नेता और धूर्त लोग दंगे-फसाद को बढ़ावा देते हैं।
2. धर्म के व्यापार को रोकने के लिए हमें दृढ़ता से धार्मिक उन्माद को रोकना पड़ेगा।
3. स्वाधीनता आंदोलन के क्षेत्र में वह दिन सबसे बुरा था जब मुल्ला, मौलवियों और धर्माचारियों को स्वाधीनता आंदोलन में स्थान दिया जाना आवश्यक समझा गया ।
4. साधारण से साधारण आदमी तक के दिल में यह बात अच्छी तरह घर करके बैठ गई है कि धर्म के सम्मान की रक्षा के लिए प्राण दे देना उचित है।
5. धर्म के स्पष्ट चिह्न हैं – शुद्ध आचरण और सदाचार ।
Comments
Post a Comment