Muhavare

 भाषा अध्ययन
मुहावरे
वाक्य-प्रयोग
टुकड़े  चबाना
कब तक तुम माँ-पिता के टुकडे चबाते रहोगे, कुछ काम क्यों नहीं करते।
पगड़ी उतारना
तुम्हारी इन्हीं हरकतों के कारण माता-पिता की पगड़ी उतर रही है।
मुरीद होना
मैं गीतकार गुलजार साहब की मुरीद हूँ।
जान वारना
हमारे भारतीय सिपाही देश के लिए जान वारने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
तेग मारना
राकेश ने अपने भाई को तेग मारकर घायल कर दिया।

मुहावरे

1.      पगड़ी उतारनाबेइज़्ज़त करना 

Comments