Girgit Paath Ke Kuchh Smaraneey Bindu By Avinash Ranjan Gupta

महत्त्वपूर्ण तथ्य
पाठ गिरगिट के कुछ स्मरणीय बिंदु -
1.    ख्यूक्रिन - एक सुनार
ओचुमेलॉव  इंस्पेक्टर
पिचुगिन – एक व्यापारी
येल्दीरीन -  सिपाही
मित्री मित्रिच – लकड़ी विक्रेता
झिगालॉव – जनरल साहब
प्रोखोर - जनरल साहब का बावर्ची
वाल्दीमीर  इवानिच - जनरल साहब का भाई
2.    पाठ गिरगिट’ के लेखक अंतोन चेखव  हैं जो एक प्रसिद्ध रूसी लेखक हैं।
3.    ख्यूक्रिन - एक सुनार था जिसे मित्री मित्रिच – लकड़ी विक्रेता से कुछ समान लेकर अपना काम निपटाना था तभी उसे सफ़ेद बारज़ोई पिल्ले ने उसकी अँगुली काट खाई।
4.    ओचुमेलॉव एक मौकापरस्त पुलिस इंस्पेक्टर है जिसने न्याय को प्राथमिकता न देकर अपने व्यक्तिगत लाभ को ही सर्वोपरि माना है।
5.    प्रोखोर - जनरल साहब का बावर्ची है जिसने ओचुमेलॉव को यह बताया कि कुत्ता जनरल साहब झिगालॉव का नहीं बल्कि उनके भाई वाल्दीमीर  इवानिच का है जो अभी-अभी आए हैं।
6.    प्रस्तुत कहानी गिरगिट में वर्तमान समाज में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कर्मचारियों का अपने पद का दुरुपयोग करते देखा जा सकता है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि जहाँ शासन व्यवस्था अच्छी न हो वहाँ अराजकता फैलते देर नहीं लगती।

Comments